खराब चैन ठीक करने का सबसे आसान तरीका | Zip Repair At Home | Hindi
खराब चैन ठीक करने का सबसे आसान तरीका | Zip Repair At Home | Hindi
Step 1:- चैन को किसी ब्रश की सहायता से साफ कर लें।
step 2 चैन को बीचो-बीच लाकर पिंचिस की मदद से प्रेस करें हल्के हाथों से
Step 3 अब चैन को खींचकर सबसे नीचे के शिरे पर लेकर आए
Step 4 अगर आपके पास सिलाई मशीन वाला तेल है तो उसका उपयोग करें अन्यथा किसी अन्य तेल का उपयोग आप कर सकते हैं मैं यहां पर सरसों के तेल का उपयोग कर रहा हूं
Step 5 अब इस तेल को चैन पर धीरे-धीरे करके लगाए आप किसी रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं , आपको इस तेल को धीरे-धीरे करके चैन पर डालना है मैं यहां पर उंगली का इस्तेमाल किया है आप किसी कॉटन स्टिक का भी उपयोग कर सकते हैं
Step 6 अब चैन को ऊपर नीचे करें कम से कम तीन-चार बार अगर आपको लगे कि यह ठीक है तो आपकी चैन सही हो चुकी है अन्यथा आप थोड़ा सा तेल और लगाकर चैन को ठीक कर सकते हैं
इसका प्रैक्टिकल स्वरूप देखने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं जिससे आपको और अच्छे से समझ में आएगा
आशा करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी ।
Thank you
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें