बिना बैलेंस के गैस टंकी बुक कैसे करें | Gas Cylinder Booking Without Balance | Bharat Gas
बिना बैलेंस के गैस टंकी बुक कैसे करें | Gas Cylinder Booking Without Balance | Bharat Gas
बिना बैलेंस के गैस सिलेंडर बुक करना काफी आसान है आपके पास यदि बैलेंस है तो आप हेलो बीपीसीएल की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं अन्यथा एक और तरीका है आप व्हाट्सएप के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं उसमें भी बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है और व्हाट्सएप का ओटीपी जो होता है लोगिन करने के लिए वह बिना बैलेंस वाली सिम में भी आ जाता है तो आप चाहे तो व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं बुकिंग मैं आपको वीडियो की लिंक यहां नीचे शेयर कर रहा हूं तो आप वह वीडियो देख सकते हैं और एक तरीका और है जो मैं आगे आपको बताऊंगा
यह एक वीडियो है जो मैं नीचे लिंक शेयर कर रहा हूं इसके जरिए आप जान पाएंगे की व्हाट्सएप के जरिए गैस टंकी कैसे बुक कर सकते हैं
आप कभी-कभी होता यह है कि यह ट्रिक काम नहीं करती है या व्हाट्सएप पर रिस्पांस नहीं आता है तो उसे कैसे में आप क्या कर सकते हैं तो एक तरीका है कि आप माय भारत गैस मतलब भारत गैस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्विक बुक के ऑप्शन के जरिए भी आप बुकिंग कर सकते हैं लेकिन कभी-कभी यह ट्रिक भी काम नहीं करती है तो अब आपको ऐसे में करना क्या है आईए जानते हैं
हंड्रेड परसेंट वर्किंग मेथड
तो इस केस में आपको हो सकता है आपको किसी दोस्त की सहायता लेनी पड़े या फिर आप खुद यदि ऑनलाइन पेमेंट वाली एप्लीकेशन चलते हैं तो फिर आपके लिए यह आसान होने वाला है तो आप किसी भी एप्लीकेशन उदाहरण के लिए फोन पे, पेटीएम ,अमेजॉन पे जैसी एप्लीकेशनों का उपयोग करके आप सिलेंडर बुक कर सकते हैं इन एप्लीकेशंस में समस्या सिर्फ इतनी है की आपको एडवांस पेमेंट करनी होती है इन एप्लीकेशन की मदद से आप गैस सिलेंडर आसानी से बुक कर पाएंगे आपको सिर्फ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और यदि आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो एलपीजी आईडी की मदद से आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं इसमें कोई ओटीपी भी नहीं आता है तो यदि आपकी सिम बंद है यदि उसमें रिचार्ज नहीं है तब भी कोई दिक्कत नहीं है मैं खुद इस ट्रिक को व्यक्तिगत रूप से उपयोग करता हूं क्योंकि मेरी सिम में भी काफी समय से बैलेंस नहीं है तो मैं इस मेथड के जरिए आसानी से सिलेंडर बुक कर पाता हूं और टंकी घर पर आ जाती है और मैं वजन तोल कर लीकेज चेक करके गैस टंकी ले लेता हूं आपको भी मैं सुझाव दूंगा कि आप भी वजन टकर एवं लीकेज की जांच करके ही गैस सिलेंडर ले क्योंकि यह एक रिस्की चीज है किसी दुर्घटना के होने से पहले सावधानी बरतना अच्छा है और यदि आपको गैस सिलेंडर तोल कर या लीकेज चेक करके नहीं दिया जाता तो आप भारत गैस के हेल्पलाइन नंबर या जो भी एजेंसी से अपने गैस सिलेंडर लिया हो जैसे मैं यहां भारत गैस का हेल्पलाइन नंबर बता रहा हूं यह है 18002 2 4344 इस नंबर पर कॉल करके आप कंप्लेंट कर सकते हैं तो वह आपका गैस सिलेंडर आपके घर पर दे जाएंगे आशा करता हूं ब्लॉग आपको पसंद आया होगा
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं जिसमें मैं और डिटेल में बताया है कि आप कैसे-कैसे सिलेंडर को बुक कर सकते हैं बैलेंस न होने पर
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें