किसी भी Sim को Jio में पोर्ट करवाएं घर बैठे 🔥 | Sim Port Charges | Free Recharge

## अपने सिम को घर बैठे Jio में पोर्ट करवाएं, बिना टेंशन के!
क्या आप अपने पुराने मोबाइल ऑपरेटर के खराब नेटवर्क या भारी-भरकम बिलों से तंग आ गए हैं? चिंता न करें, आप अकेले नहीं हैं! भारत में लाखों लोग Jio की बेहतर सर्विस और सस्ते डेटा प्लान्स की वजह से हर महीने Jio में स्विच कर रहे हैं. लेकिन, क्या होगा अगर आप स्टोर पर जाकर अपना नंबर पोर्ट करवाने का झंझट नहीं उठाना चाहते? तो फिर ये खुशखबरी सुनिए: अब आप अपने घर बैठे ही अपना सिम Jio में पोर्ट करवा सकते हैं!

**Jio में SIM पोर्ट करवाने के दो आसान तरीके हैं:**

फर्स्ट स्टोर पर जाकर


* *My Jio App के जरिए:**

1. अपने पुराने नंबर से 1900 पर एक SMS भेजें, जिसमें लिखा हो "PORT <अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर>".
2. आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपका यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) और उसकी एक्सपायरी डेट होगी.
3. अब आपको my jio application download करके उसमे search bar पर port to jio search करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें
4. अब आपको jio office या डिलीवरी ब्वॉय का कॉल आएगा वो आपसे एड्रेस पूछेंगे 
5. अब वो घर आकर sim Port कर देंगे जिसमे आपका आधार लगेगा एवम आपकी फोटो खींची जाएगी।
6. अब वो आपको एक न्यू sim देकर चले चायेगा वो sim 3 से 5 दिनों में पोर्ट हो जायेगी
7. अपना मोबाइल आपको उसके हाथों में नही देना है ना ही बिना sms पड़ें कोई भी ओटीपी शेयर करना है , नही तो आप scam के शिकार बन सकते है
8. बैलेंस ना आने वा पैसे चार्ज करने पर आप jio के कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं।

**Jio में सिम पोर्ट करवाते समय कुछ बातें ध्यान रखें:**

* पोर्टिंग शुरू करने से पहले, अपने पुराने ऑपरेटर के सारे बकाया चुका दें.
* पोर्टिंग प्रक्रिया में आमतौर पर 3-5 वर्किंग दिन लगते हैं.

**Jio में ऑनलाइन सिम पोर्ट करवाना एक तेज, आसान और सुविधाजनक तरीका है जिससे आप एक बेहतर मोबाइल ऑपरेटर का स्वाद ले सकते हैं. तो देर न करें, आज ही अपना नंबर Jio में पोर्ट करवाएं और बेहतर नेटवर्क और सस्ते डेटा प्लान्स का आनंद लें!**

**अतिरिक्त टिप्स:**

* अगर आपको Jio में सिम पोर्ट करवाते समय कोई दिक्कत आती है, तो आप Jio कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.
* आप Jio वेबसाइट या MyJio ऐप पर भी अपने पोर्टिंग रिक्वेस्ट का स्टेटस देख सकते हैं.


अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं


मुझे उम्मीद है यह ब्लॉग आपके लिए मददगार रहा होगा. अगर आपके कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें.

**Happy porting!**


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WhatsApp पर गैस Booking कैसे करें ? | Bharatgas

बिना बैलेंस के गैस टंकी बुक कैसे करें | Gas Cylinder Booking Without Balance | Bharat Gas

5g to 4g Auto Network Switch Problem Solution 🔥 | Hindi