WhatsApp पर गैस Booking कैसे करें ? | Bharatgas

**भारत गैस सिलेंडर WhatsApp से बुक करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं:**

1. अपने मोबाइल में भारत गैस का WhatsApp नंबर 1800224344 सेव कर लें।
2. अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और भारत गैस के नंबर को सेलेक्ट करें। 
3. हाय लिख कर सेंड करें।
4. सेलेक्ट करें बुक सिलेंडर के ऑप्शन को ।
5. बुकिंग फॉर सेल्फ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें यदि आप स्वयं के लिए गैस लेना चाहते हैं तो।

आपकी सिलेंडर बुकिंग हो जाएगी।



और अच्छे से समझने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।

          🌸🌸🌸🌸 अथवा🌸🌸🌸🌸




1. अपने मोबाइल में भारत गैस का WhatsApp नंबर 1800224344 सेव कर लें।
2. अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और भारत गैस के नंबर को सेलेक्ट करें।
3. "रिफिल" टाइप कर के सेंड करें।
4. आपके स्क्रीन पर एक मेनू आएगा।
5. "बुक ए सिलेंडर" ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
6. अपनी कस्टमर आईडी (CID) नंबर टाइप करें।
7. "सबमिट" बटन को प्रेस करें।

आपकी सिलेंडर बुकिंग हो जाएगी।

**यहाँ कुछ अतिरिक्त टिप्स हैं:**

* अगर आपके पास CID नंबर नहीं है तो आप "हाय" टाइप कर के सेंड कर सकते हैं। आपको CID नंबर रिक्वेस्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा।
* आप अपने सिलेंडर की डिलीवरी डेट भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
* आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

**भारत गैस के WhatsApp से सिलेंडर बुक करने के फायदे:**

* यह प्रोसेस बहुत ही आसान है।
* आपको किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है।
* आप अपने सिलेंडर की डिलीवरी डेट भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
* आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

**कृपया ध्यान दें:**

* यह प्रोसेस सिर्फ भारत गैस के कस्टमर्स के लिए है।
* अगर आपने अभी तक भारत गैस का कनेक्शन नहीं लिया है तो आप भारत गैस की वेबसाइट या ऐप से कनेक्शन ले सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना बैलेंस के गैस टंकी बुक कैसे करें | Gas Cylinder Booking Without Balance | Bharat Gas

5g to 4g Auto Network Switch Problem Solution 🔥 | Hindi